बलिया, सितम्बर 27 -- रामगढ़। नदी पार की नौरंगा के पुरवा चक्की-नौरंगा मे गंगा की उतरती लहरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर शाम से शुरू हुए कटान में बस्ती के नन्दजी साह का मकान कटान की भेंट चढ़ गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। इस साल की बाढ़ व कटान में यहां के अब तक 139 मकान नदी में विलीन हो चुके है। घटाव के बाद जल स्तर काफी नीचे खिसक गया है इसके बाद भी रुक रुक कर हो रहे कटान से बस्ती के लोग दहशत में है। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक सप्ताह से शांत लहरे शुक्रवार की रात 8:30 बजे से कहर ढाना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे कटान हुआ। उधर, गंगा के जल स्तर मे घटाव लगातार जारी है। जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शाम चार बजे गायघाट गेज पर गंगा का जल स्तर 56.66 सेमी दर्ज किया गया। जल स्तर मे पिछले आठ घंटो के बीच 5 सेमी क...