बलिया, सितम्बर 20 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले छह दिनों से अपेक्षाकृत शांत गंगा की उतरती लहरों ने शुक्रवार को नदी पार की पंचायत नौरंगा के पुरवा चक्की-नौरंगा में एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया। देखते ही देखते बस्ती के 12 और मकान नदी में विलीन हो गए। अचानक शुरू हुए कटान के बाद गांव में भगदड़ मच गई। मौके पर लेखपाल तक के मौजूद नहीं रहने से ग्रामाीणों में नाराजगी भी दिखी। नाव के अभाव में पीड़ित इधर-उधर दौड़ते दिखे। चक्की-नौरंगा में शुक्रवार की दोपहर करीब चार घंटों की कटान में बस्ती के किशुन चौबे, मुकेश चौबे, सोनू चौबे, लीलावती, अन्नपूर्णा, वेदप्रकाश चौबे, ओमप्रकाश चौबे, शान्ति प्रकाश, पारस चौबे, जेपी चौबे, शान्ति और अर्चना का मकान नदी में विलीन हो गया। अचानक लगे तेज कटान के बाद बस्ती में भगदड़ मच गई। इन घरों के लोग अपने घरेलू सामानों को पहले ह...