इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- फोटो-7 साफ सफाई न होने पर विरोध प्रदर्शन करते नाराज ग्रामीण जसवंतनगर, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के गांव उतरई में जलनिकासी की समस्या गहराने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलियों और मुख्य रास्ते पर भर जाने से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान तुरंत नहीं हुआ तो वे ब्लॉक मुख्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नालियां जाम हैं और कई गलियां क्षतिग्रस्त पड़ी हैं, जिससे गंदा पानी जमा होकर दुर्गंध फैला रहा है। संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। गीतादेवी, मुन्नी देवी, मीरा देवी, चरण देवी, अंजली, सोनम, नेहा, वीना, शैलेन्द्र कुमार, विजय कुमार, विवेक कुमार, राज...