पीलीभीत, जुलाई 17 -- कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के प्रभारी सहायक आयुक्त खाद्य स्वतन्त्र कुमार श्रीवास्तव ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह जून तक विभाग द्वारा की गई छापामारी व संग्रहित नमूनों और दायर वा व प्रवर्तन की कार्यवाही को बताया। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट तोमर ने नगर पालिका के ईओ से कहा कि पालिका की तरफ से की जा रही जलापूर्ति की गुणवत्ता की जांच समयांतराल पर कराएं। खाने-पीने की वस्तुओं के ठेले, खोमचे आदि के पास नियमित साफ-सफाई व कूड़ेदान की व्यवस्था कराएं। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार से खाद्य विषाक्तता की स्थिति होने पर आरआरटी (रैपिड रिस्पॉस टीम) को सूचित कर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को बता कर प्रभ...