नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Motorola Edge 70 5G Price Leak: मोटोरोला का नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 70 5G जल्द ही वैश्विक बाजारों में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई जानाकारी नहीं दी है, लेकिन इसकी कथित कीमत और कलर ऑप्शन्स की डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि इस नए फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलेगा। मोटोरोला एज 70 5G के अपकमिंग Moto X70 Air का रीब्रांडेड वर्जन होने की संभावना है, जो जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाला है।इतनी होगी Motorola Edge 70 5G की कीमत (संभावित) अब लॉन्च से पहले एक टिप्स्टर ने फोन की रैम, स्टोरेज, कलर ऑप्शन और कीमत की डिटेल लीक कर दी है। टिप्स्टर पारस गुगलानी ने एक्स पर अपकमिंग मोटोरोला एज 70 5G की कथित कीमत और कलर ऑप्शन्स की डिटेल लीक की है। टिप्स्टर के अनुसार, अपकमि...