प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 6 -- पट्टी तहसील क्षेत्र अंतर्गत उड़ैयाडीह बाजार से पृथ्वीगंज तक लगभग आठ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) करा रहा है। इसी परियोजना के तहत उड़ैयाडीह बाजार में कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर बनाई जा रही नालियों की ऊंचाई सड़क की सतह से कम रखी गई है। जिससे बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति हो सकती है। कई स्थानों पर नाली की पूरी खुदाई नहीं की गई है। जबकि सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए नालियों पर पटिया भी नहीं डाली गई है। इससे लोग चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में खामियों को लेकर ठेकेदार व संबंधित विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया। अब तक कोई ठोस...