नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा वाणी कपूर ने बेफिक्रे, रेड 2 जैसे हिट फिल्मों में काम किया है। वाणी की त्वचा जितनी मुलायम और चमकदार है, उनके बाल भी उतने ही रेशमी, मुलायम और शाइनी हैं। वाणी के बाल उनके प्राकृतिक आकर्षण को और भी बढ़ा देते हैं। हालांकि, यह अवधारणा आम है कि एक्ट्रेस को ऐसी त्वचा और बाल पाने के लिए एक्सपर्ट की फौज की जरूरत होती है। हालांकि, त्वचा एवं बालों पर एक्सपेरिमेंट करने से पहले एक्सपर से सलाह लें, और सही देखभाल करना शुरू करें। फर्क कुछ हफ्तों में नजर आना शुरू हो जाएगा। वाणी ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में अपनी ब्यूटी रूटीन के पीछे के कुछ राज़ बताए हैं, और इन्हें अपनाने की सलाह दी है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में। 'बेफिक्रे' की अदाकारा एक रैंप वॉक करने नई दिल्ली आई थीं। इवेंट के दौरान वाणी ने HT लाइ...