गंगापार, दिसम्बर 6 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। उड़ीसा से करछना ससुराल आए एक युवक के दो दिनों से लापता होने से परिजनों में चिंता व्याप्त हो गई है। बिना किसी सूचना के अचानक गायब होने के बाद परिजन उसकी तलाश में भटक रहे हैं और पुलिस से गुहार लगाई है। मेजा थाना क्षेत्र के खुरमा गौरैया कला निवासी श्यामलली सिंह, पत्नी स्व. अवधेश प्रताप सिंह ने करछना थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका 33 वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह 30 नवंबर को उड़ीसा से अपनी ससुराल करछना आया था। परिजनों के अनुसार, 2 दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे अभिषेक अपनी मोटरसाइकिल लेकर पत्नी से प्रयागराज जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद न तो वह ससुराल लौटा और न ही अपने घर पहुंचा, जिससे परिजन परेशान हो उठे। लगातार संपर्क न हो पाने पर दो दिनों बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। करछना प...