बांदा, जुलाई 4 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। कब्जे से 12.16 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ। देर रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने कनवारा हनुमान मन्दिर गेट के पास से आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उड़ीसा से गांजा लाकर बांदा व आसपास के जनपदों में जयादा दामों में बेचते हैं। अपनी पहचान मटौंध के गुरहाथोक निवासी विवेक गुप्ता और चंदनथोक निवासी साहिल सिंह के रूप में दी। टीम जांच कर रही है कि कहां-कहां गांजे की सप्लाई करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...