हाथरस, जुलाई 25 -- हाथरस,संवाददाता। सादाबाद पुलिस की सूचना पर मुरसान के सादाबाद रोड स्थित गांव नगला बाबू के निकट मुरसान पुलिस ने घेराबंदी का स्कार्पियों सवार तीन बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से पुलिस ने 105 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। कार सवार बदमाश उड़ीसा से लाए गए गांजा को राजस्थान लेकर जा रहे थे। मुरसान थानाध्यक्ष ममता सिंह शान्ति व्यवस्था को लेकर सदिग्ध व्यक्ति व गश्त में कस्बा मुरसान में घूम रही थी। जैसे ही वह सादावाद चौराहा पर पहुंची। तभी दोपहर को करीब 14.19 बजे थानाध्यक्ष सादाबाद योगेश कुमार ने फोन पर थानाध्यक्ष मुरसान को सूचना दी कि एसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार व अवनीश कुमार थाना सादाबाद एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी का पीछा कर रहे हैं।...