प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- प्रतापगढ़। नगर कोतवाली के एसआई अंकित श्रीवास्तव, अनुपम त्रिपाठी ने शनिवार शाम उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे दो युवकों को शहर के नया माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से छह किलो 590 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, आरोपी नगर कोतवाली के जोगापुर निवासी आदित्य कुमार मौर्य और सैयाबान के बृजेश शर्मा उर्फ हरी प्रधान उर्फ साहिल है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर आते हैं। जिले के साथ ही प्रयागराज में भी कुछ लोग उनके साथ यह काम कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...