मैनपुरी, सितम्बर 20 -- मैनपुरी। बिछवां पुलिस ने चार अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक ट्रक, एक कार और 35 किलो गांजा बरामद किया गया। मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और चारों को जेल भेज दिया गया। आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर आते हैं और यूपी के जिलों में सप्लाई देते हैं। पुलिस तस्करी के गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी ग्रामीण ने बताया कि बिछवां थाना प्रभारी आशीष दुबे, सर्विलांस सेल प्रभारी गगन गौड़ ने मुखबिर की सूचना पर चार गांजा तस्करों को पकड़ा। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम मोहित उपाध्याय उर्फ मोनू पुत्र कुंवरजी लाल टीचर कालोनी सासनी हाथरस, टीकम सिंह उर्फ भोला ...