अमरोहा, जून 25 -- एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग करने से जुड़े मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में साइबर अपराधियों का कनेक्शन उड़ीसा व राजस्थान से जुड़ा निकला है। पूरे मामले में सिलसिलेवार तरीके से छानबीन करने वाली साइबर थाना पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रेस करते हुए इंटरनेट कनेक्शन के आधार पर उड़ीसा की लक्ष्मी प्रिया मैटी व राजस्थान के भागचंद कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बीते महीने साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद की फर्जी आईडी बना ली थी। इसके बाद लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हुए पैसों की मांग की गई थी। सख्त जरूरत बताकर मैसेंजर के जरिए जिले के एसपी द्वारा पैसे मांगे जाने से लोग खुद हैरत में पड़ गए थे। इतना ही नहीं साइबर अपराधियों ने धोखा देने की नीय...