रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- खटीमा। एकलव्य विद्यालय संगठन समिति के द्वारा 11 से 15 नवंबर तक राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गईं। बिरसा मुंडा स्टेडियम राउरकेला सुंदरगढ़ एवं राजगंगपुर आदि उड़ीसा के शहरों में हुई प्रतियोगिता में उत्तराखंड के चारों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लगभग 262 बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया। उड़ीसा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विभिन्न राज्य के बच्चों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड राज्य के बच्चों ने प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में 26 स्वर्ण, 22 रजत एवं 15 कांस्य पदक अर्जित किए। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खटीमा की कक्षा 9 की छात्रा स्वामी ने 50 मीटर फ्री स्टाइल एवं 200 मीटर फ्री स्टाइल एथलीट में स्वर्ण पदक जीता, राधिका ने कबड्डी में उत्तराखंड की टीम में अपना सहयोग देकर रजत पदक प्राप्त किया। खटीमा एकलव...