जौनपुर, फरवरी 18 -- सिंगरामऊ। थाना क्षेत्र के एनएच 731 साढ़ापुर ओवरब्रिज के समीप सोमवार शाम साढ़े सात बजे अयोध्या से वाराणसी जा रहे एक दर्शनार्थी की सड़क हादसे में मौत हो गई। उड़ीसा के बोध जिला के वालीपोटा गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय विनोद भुक्ता टूरिस्ट बस से अयोध्या से दर्शन कर वाराणसी जा रहे थे। साढ़ापुर ओवर ब्रिज के पास चाय पीने के लिए बस रुकी थी। इस दौरान लघुशंका करने के लिए सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात कार की चपेट में आ गए। इससे मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...