संतकबीरनगर, अक्टूबर 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों का आन्दोलन लगातार जारी है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बिजली कर्मियों ने गुरुवार को धरना दिया। कर्मचारियों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उड़ीसा में हुए बिजली वितरण के निजीकरण के प्रयोग हश्र देख सरकार निर्णय करे। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय निरस्त किया जाय। कर्मचारियों ने कहा कि उड़ीसा के विद्युत नियामक आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए टाटा पावर की चारों विद्युत वितरण कंपनियों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए 10 अक्टूबर को सुनवाई की तारीख तय की है। नियामक आयोग ने टाटा पावर की चारों कंपनियों को जुलाई माह में उपभोक्ता सेवा में विफल रहने पर नोटिस जारी किया था। टाटा पावर ...