कुशीनगर, जून 17 -- कुशीनगर। मंगलवार को भोर में पुलिस की शातिर बदमाशों से हाटा कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। इसमें पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। यह दोनों उड़ीसा के जाजपुर अंतरराज्यीय बदमाश हैं। जिले में घूमकर यही गैंग टप्पेबाजी और डिक्की तोड़ कर आभूषण आदि की चोरिया कर रहा था। एसपी की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार इस शातिर गैंग को पकड़ने के लिए एसपी ने कोतवाली हाटा, कोतवाली पडरौना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को लगाया था। संयुक्त टीम को इनके बारे में सूचना मिली थी कि हाटा इलाके किसी वारदात को अंजाम देनेवाली फिराक में हैं। मंगलवार को भोर में संयुक्त टीम हाटा क्षेत्रान्तर्गत किस्तूराजा स्कूल के सामने देवरिया रोड हाटा के समीप घेराबंदी कर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिये,...