रामगढ़, अगस्त 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। उड़िया हरिजन कल्याण समिति की बैठक रविवार को अरगड़ा में हुई। इसकी अध्यक्षता छिनु सागर और संचालन जयदेव ने किया। बैठक में समिति के मजबूती, सुशिक्षित समाज बनाने व समाज के विकास पर जोर दिया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव वोटिंग से हुआ। जिसमें जगदेव जगदला को अध्यक्ष चुना गया। जबकि अन्य पदाधिकारियों का चयन अगले बैठक में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जुगल सागर, सहदेव सागर, राजू कुमार, विक्रम कुमार, उत्तम सागर, मुनु सागर, दिलीप कुमार, बंटी सागर, उमर सागर, संतन सागर, अतिश सोना, सतीश कुमार, बसंत कुमार, तरूण सागर, अमरदीप, राजन, जय, प्रकाश, सुजीत, जयलजाल, रतन सहित कई उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...