लखनऊ, अगस्त 12 -- चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ान से पहले ही साऊदी अरब के विमान में खराबी आ गई। ऐसे में फ्लाइट काफी देर तक रुकी रही। विमान में बैठे 286 यात्रियों ने इस पर नाराजगी जताई। तकनीकी गड़बड़ी दूर होने के बाद फ्लाइट दो घंटे देरी से उड़ान भर पाई। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार सोमवार- मंगलवार की रात 2:25 बजे इस विमान को उड़ान भरनी थी। साऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एसवी 893 की बोर्डिंग हो चुकी थी। विमान एप्रन से निकलकर टैक्सी वे होते हुए रनवे की ओर बढ़ रहा था। इसी बीच पायलट को कोई तकनीकी गड़बड़ी महसूस हुई। उसने एटीसी को सूचना दी। इसके बाद इंजीनियरों की टीम ने विमान में आई खराबी दूर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...