नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। इंडिगो ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। इंडिगो ने देश भर में व्यापक पैमाने पर उड़ान सेवा प्रभावित होने के पीछे तकनीकी कारणों के साथ फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (एफडीटीएल) से जुड़े नियमों को प्रमुख वजह बताया है। इंडिगो के सीईओ और सीओओ ने अपने जवाब में उड़ान सेवा बाधित होने के पीछे कई वजहों को गिनाया है। वहीं डीजीसीए का कहना है कि उसकी तरफ से जवाब का परीक्षण किया जा रहा। अब नियमानुसार एयरलाइंस के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। बीते 7 दिनों से देश भर में इंडिगो की उड़ान सेवा प्रभावित है जिसको लेकर डीजीसीए ने शनिवार को इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा था, लेकिन इंडिगो ने रविवार को जवाब देने के लिए 24 घंटे का अतिरिक्त सम...