नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पूर्व सांसद व जद यू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इंडिगो संकट के दौरान सरकार के गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए एयर इंडिया द्वारा मनमाने किराए वसूले जाने की शिकायत की है। त्यागी ने संसद की परिवहन, पर्यटन और संस्कृति विभाग संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष संजय झा को पत्र लिखकर अतिरिक्त वसूले गए किराए वापसी की मांग भी की है। केसी त्यागी ने पत्र में अपने हवाई टिकट का संदर्भ देते हुए कहा है कि दिल्ली मुंबई रूट के बीच सरकार द्वारा स्थापित किराए से ज्यादा एयर इंडिया ने वसूला जो सीधे तौर पर जनता का शोषण है और सरकार के नियमों की अनदेखी है। उन्होंने कहा है कि वह सात दिसंबर को दिल्ली से मुंबई की यात्रा एयर इंडिया से की थी, जिसका किराया 42151 रुपए वसूला गया। त्यागी ने कहा है कि वह खुद इस संसदीय समिति क...