हाथरस, दिसम्बर 8 -- उड़ान रद्द होने के मामले मानव कल्याण ने की जांच की मांग -(A) उड़ान रद्द होने के मामले मानव कल्याण ने की जांच की मांग हाथरस। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों के बार-बार रद्द होने को लेकर यात्रियों को होने वाली असुविधा को लेकर मानव कल्याण सामाजिक संस्था ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। मानव कल्याण सामाजिक संस्था सौंपे ज्ञापन में कहा कि पिछले कुछ समय से इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ानों को बिना किसी पूर्व सूचना के या अन्तिम समय पर बार-बार रद्द की जा रही है। इस अनियमितता के कारण यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक असुविधा- आवश्यक कार्यों, चिकित्सा आपात स्थितियों या पारिवारिक आयोजनों के लिए यात्रा कर रहे यात्रियों को घंटों तक या पूरी रात हवाई अड्डों पर इंतजार करना पड़ता है। इससे आर्थिक हानि फ्लाइट रद्द होने से य...