धनबाद, नवम्बर 10 -- सिंदरी, प्रतिनिधि आईआईटी आईएसएम धनबाद के टेक्समिन सेंटर आफ एक्सिलेंस के सहयोग से आयोजित उड़ान यूजी फेलोशिप कार्यक्रम 2025 के फाइनल राउंड का परिणाम रविवार को घोषित हुआ। बीआईटी सिंदरी की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने परिणाम की घोषणा की। कुल 17 सेमी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों में सात छात्रों का चयन फेलोशिप के लिए हुआ। इनमें शशांक शेखर, रजनीश कुमार सिंह, राकेश कुमार पांडेय, सैयद अदनान अहमद, उत्सव झा, विशाल राज और सचिन वर्मा हैं। प्रत्येक छात्र को 10 माह तक 10 हजार रुपए प्रतिमाह फेलोशिप दी जाएगी। साथ ही उन्हें मेंटरशिप प्रोटोटाइप विकास सहायता तथा टेक्समिन की उन्नत इनक्यूवेशन सुविधाओं का लाभ भी प्राप्त होगा। चयनित छात्रों को प्रमाणपत्र प्रो. डीके सिंह कुलपति जेयूटी रांची ने दिया। मौके पर डॉ. पंकज राय निदेशक बीआईटी सिंदरी, डॉ. ...