वाराणसी, अक्टूबर 27 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर रविवार रात लगभग नौ बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह के विमान का उड़ान भरते समय टायर खराब होने से उसे कैंसिल कर दिया गया। इससे आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया। इन्हें दूसरे विमान से भेजा गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान संख्या 183 शारजाह के विमान मे 102 यात्री सवार हुए।विमान टैक्सी बे से रनवे पर रवाना होने के दौरान पायलट क़ो विमान के टायर में खराबी का आशंका हुई। जिसके बाद पायलट ने विमान क़ो वापस पार्किंग बे पर लाकर खड़ा कर दिया गया। मौके पर पहुंची तकनीकी टीम के द्वारा जांच पड़ताल की गईं तो विमान के टायर ख़राब दिखा। जिसके बाद विमान को कैंसिल कर एयरक्राफ्ट आन ग्राउंड कर दिया गया। विमान मे सवार सभी यात्रियों क़ो तीन घंटे बाद रात लगभग 12 बजे दूसरे विमान से शारजाह भेजा गया।जिसे ...