मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। सेव गर्ल ट्रस्ट एवं कृष्णा बाल विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को उड़ान कौशल कला केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस केंद्र में क्षेत्र की बेटियों को सिलाई-कढ़ाई, सेल्फ डिफेंस तथा ब्यूटीशियन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने किया। उन्होंने सेव गर्ल ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की। कहा कि ट्रस्ट ने बेटियों के सशक्तीकरण के क्षेत्र में जो कदम उठाए हैं, वे अत्यंत प्रेरणादायक और अनुकरणीय हैं। समाज में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रयास न केवल प्रशंसा के योग्य हैं, बल्कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक मजबूत आधार तैयार करेगी। इस अवसर पर कृष्णा बाल विद्या मंदिर के निदेशक ओमप्रकाश ने बताया कि बेटियों को ...