मुंगेर, मई 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिलेवासियों को शीघ्र ही हवाई सेवा का तोहफा मिलेगा। सरकार ने बिहार के मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बाल्मीकि नगर, वीरपुर, सहरसा और मुंगेर में हवाई अड्डा बनाने का काम जल्द शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की दो टीम 22 से 27 मई के बीच बिहार पहुंचेगी। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम इन सभी जिलों में हवाई सेवा आरंभ करने के लिए हवाई अड्डा के लिये फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी। मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एयरपोर्ट विजिट के लिए 22 से 27 मई के बीच मुंगेर आने की सूचना मिली है। हालांकि टीम किस तिथि को मुंगेर पहुंचेगी इसकी जानकारी अभी नही मिली है। गौरतलब है कि अप्रैल माह में रीजनल कनेक्टिविटी उड़ान योजना के तहत राज्य सरकार द्व...