कुशीनगर, सितम्बर 28 -- कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर केंद्रीय मंत्री मौन हैं। यदि शीघ्र कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान नहीं शुरू किया गया तो उड़ान की मांग को लेकर कुशीनगर की जनता सड़कों पर उतरेगी। पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा केवल स्वागत स्थल और लैंडिंग करने वाले नेताओं को बाथरूम में जाकर कपड़े बदलने के लिए रह गया है। सवाल उठाया कि जब उड़ान शुरू नहीं करना था तो जनता का अरबों रुपया खर्च करने की जरूरत क्या थी। कहा कि हवाई अड्डा से उड़ान को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं का कोई ध्यान नहीं है। बीते शुक्रवार को हवाई अड्डे पर देश के केंद्रीय गृह मंत्री का आगमन हुआ था लेकिन इन नेताओं ने इस बाबत गृह...