पूर्णिया, अगस्त 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की उड़ान टीम की तरह ही ग्रामीण इलाके के स्कूलों एवं कॉलेजों में पढ़ने वाली बच्चियों को पुलिस सुरक्षा देगी। इसके लिए एसपी स्वीटी सहरावत की ओर से स्थानीय थानों को जबावदेही सौंपी जा रही है। थाना स्तर पर पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों की टीम स्कूलों एवं कॉलेजों में नियमित गश्त लगाकर बच्चियों के लिए स्कूलों की राह आसान करेगी। गौरतलब है कि विगत दो- तीन सालों में शहर के स्कूल एवं कॉलेजों में पुलिस की विशेष टीम उड़ान की नियमित गश्त हो रही है। पुलिस की यह पहल शहरी क्षेत्र में बालिका शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। नियमित रूप से स्कूलों में पुलिस के दौरे से अब स्कूल एवं कॉलेजों से शोहदेबाजी की शिकायत नहीं के बराबर आ रही है। मुनिया- बेटियों के लिए शिक्षण संस्थान की राह अब और आसान हु...