शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- उड़ान एक उम्मीद संस्था ने 11 टीबी के मरीजों को गोद लिया है। जिनको वह हर माह पोषण पोटली देती है, जिसमे मूँग की दाल,चना, मूंगफली, गुड़, बाजरा, प्रोटीन पाउडर वितरित करती है। साथ ही मरीजों को खाने पीने और समय से दवा लेने का निर्देश देती है। संस्था की अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया कि, उनके गोद लिये हुए सभी मरीज निरन्तर दवा ले रहे है। संस्था द्वारा दी जा रही पोषण पोटली के कारण मरीज बहुत बेहतर स्थिति में है। मरीजों को पोषण पोटली देने का संस्था का ये चौथा माह है। हर माह संस्था भावलखेड़ा जाकर उन मरीज़ों से मिलती है उनको उचित जानकारी और पोषण पोटली देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...