शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- उड़ान एक उम्मीद संस्था ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज में सर्विक्स कैंसर का जागरूकता सेमिनार किया। अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया कि, सर्विक्स कैंसर के प्रति जागरूकता न के बराबर हैं। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में एक छात्रा कैंसर से लड़ रही है, इसके बावजूद वैक्सीन के प्रति जागरूकता बिल्कुल नहीं है। उन्होने कहा कि जानकारी के अभाव में ही कितनी बच्चियों, महिलाओं में कैंसर फैल रहा है। इसी कड़ी में हमारी संस्था पहले जागरूकता अभियान चलाएगी, फिर वैक्सीन लगवाना प्रारम्भ कर देगी। इस कार्यक्रम में संस्था की सचिव रेखा मोदी उपस्थित रहीं। स्कूल की प्रिंसिपल अनुपमा मौर्य और सभी टीचर्स ने सहयोग किया। अन्त में नीलम गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...