संवाददाता, जून 17 -- ईरान-इजरायल के बीच छिड़ी जंग में यूपी के सैकड़ों तीर्थयात्री और छात्र फंस गए हैं। इनमें से कई लोग वहां परिवार समेत रह रहे हैं। यहां रह रहे उनके परिजनों की नींद उड़ गई है। मोहर्रम से पहले इनमें से कई की वापसी होनी थी, लेकिन एयरबेस बंद होने से सारी फ्लाईट कैंसिल हो चुकी हैं। अब ईरान में फंसे कौशाम्बी के लोग वापसी के लिए अन्य हवाई मार्ग को लेकर विकल्प तलाश रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षित भारत वापसी कैसे होगी इसे लेकर तरह-तरह की उम्मीदें जताई जा रही हैं। इसमें एक वैकल्पिक मार्ग इराक, अफगानिस्तान से होते हुए भी बताया जा रहा है। कौशांबी के लगभग तीन सौ छात्र और धर्मगुरू वहां फंस गए हैं। प्रयागराज और मेरठ से भी कुछ जायरीनों के ईरान में फंसने की खबरें मिल रही हैं। ईरान स्थित विश्वविद्यालयों में कौशाम्बी के दर्जनों गांव के लगभग ती...