जमशेदपुर, मई 10 -- ऑपरेशन सिंदूर के चलते जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से विमानों की उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। इससे सैकड़ों पर्यटक और अन्य यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए हैं। यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। जानकार बताते हैं कि स्थिति को देखते हुए अन्य सीमावर्ती प्रभावित क्षेत्रों से भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई न हो। जानकारों का कहना है कि टाटानगर में जम्मू के लिए ट्रेन टिकट की बुकिंग में भी गिरावट देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...