संतकबीरनगर, दिसम्बर 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लाक की उड़सरा ग्राम पंचायत विकास से काफी दूर है। यहां के लोगों को तमाम दुश्वारियां झेलना पड़ रहा है। गांव के हर कोने में पसरी गन्दगी स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है। यहां की जाम और बदहाल नालियां, टूटी सड़कों से हर कोई परेशान है। सफाई व्यस्था पूरी तरह से शून्य है। यहां पर पसरी गन्दगी का बिमारी को दावत दे रही है। बरसात के समय में तो यहां के लोगों का जीवन नारकीय बन जाता है। क्योंकि यहां पर रास्ते में ही नाली का पानी इकट्ठा हो जाता है। आज भी गांव के कई ग्रामीण आवास, पेंशन, राशनकार्ड, किसान सम्मान निधि के लिए दर दर भटकने पर विवश हैं। इन लोगों पर अभी तक जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ सकी है।बघौली ब्लॉक क्षेत्र ग्राम पंचायत उड़सरा में विकास कार्य दम तोड़ रहे हैं। यह...