गोपालगंज, नवम्बर 2 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि जैसे-जैसे नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी तत्परता बढ़ा दी है। रविवार को उड़न दस्ता टीम द्वारा प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों पर एक साथ अलग-अलग स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कोईसा मोड़, स्याही, सिधरिया पुल, बइसिया, बहेरवां और पंचदेवरी चौराहे पर जांच अभियान चलने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस बलों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की। संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। वाहन चालकों से जरूरी कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के बीमा संबंधी कागज मांगे गए। जो चालक बिना हेलमेट या बिना कागजात के पाए गए, उन्हें सख्त चेतावनी दी गई। जांच के दौरान कई वाहनों को रोककर पूछताछ भी की गई। अलग-अ...