प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज। 12 अक्तूबर को प्रस्तावित पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए निर्धारित केन्द्रों के परिसर में उड़नदस्ते के सदस्यों को भी तलाश के बाद प्रवेश मिलेगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि अभ्यर्थियों, कर्मचारियों एवं उड़नदस्ते आदि सहित किसी भी व्यक्ति को बिना तलाशी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जाएगा। बायोमीट्रिक आईरिश स्कैन एवं फेसियल रिकाग्निशन का कार्य केन्द्र के परिसर में किया जाएगा जो परीक्षा के नियत समय से 15 मिनट पूर्व तक चलता रहेगा। प्रत्येक कक्ष में 24 अभ्यर्थियों के लिए कम से कम एक सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केन्द्र के प्रवे...