देवघर, जुलाई 15 -- देवघर। श्रावणी मेला 2025 में देवघर आने वाले लाखों कांवरियों को शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त, के निर्देश पर दो खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। यह दोनों टीमें अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कर रही हैं। टीम-1 की कार्रवाई: टीम-1 द्वारा लक्ष्मीपुर चौक से शिवगंगा तक के मार्ग में आने वाले प्रमुख खाद्य प्रतिष्ठानों जैसे शिव शंकर स्वीट्स, बोल बम होटल, बम-बम भोजनालय, गौरी बैद्यनाथ इलाइची दाना प्रतिष्ठान, शिवम पेड़ा भंडार, महावीर पेड़ा भंडार एवं गौरी शंकर पेड़ा भंडार की जांच की गई। इस दौरान कुल 80 खाद्य पदार्थों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान पंकज पोद्दार ...