जमशेदपुर, जुलाई 1 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन से एक महीने में यात्रियों की मोबाइल चोरी के आरोप में पांच लोगों को चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने पकड़ा है। इनमें ऐसे तीन आरोपी है, जो पहले कई बार यात्रियों की पर्स और मोबाइल चोरी में पकड़ाकर जेल गए थे। जीआरपी में दर्ज केस से यह सामने आया है। बताया जाता है कि, आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम के जवान स्टेशन पर दिनभर सादे लिबास में घूमते हैं। इससे यात्रियों की मोबाइल व बैग लेकर भाग रहा बदमाश तत्काल पकड़ा जाता है। दूसरी ओर, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष से भी प्लेटफार्म पर घूमने वाले बदमाशों पर नजर रखी जाती है। इससे आरपीएफ उड़नदस्ता टीम चोर को पकड़ने में सफल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...