नई दिल्ली, जुलाई 12 -- Air India Crash Report: भारत की अब तक की सबसे भयावह विमान दुर्घटनाओं में से एक एअर इंडिया फ्लाइट 171 के हादसे पर एअरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने शनिवार आधी रात के बाद अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट विमान दुर्घटना के एक महीने बाद आई है, जिसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) से मिले चौंकाने वाले संवाद सामने आए हैं। रिपोर्ट में दर्ज कॉकपिट बातचीत के अनुसार उड़ान के तुरंत बाद अचानक दोनों इंजनों में ईंधन कटऑफ हो गया। तभी एक पायलट ने दूसरे से पूछा, "तुमने फ्यूल क्यों कट किया?" दूसरे पायलट ने जवाब दिया, "मैंने ऐसा नहीं किया।" विमान ने उड़ान भरते ही 180 नॉट्स की अधिकतम गति प्राप्त की। उसी समय दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच "RUN" से "CUTOFF" में 1 सेकंड के ...