लातेहार, मई 11 -- लातेहार प्रतिनिधि। एनएच-75 अंतर्गत शहर के प्रखंड कार्यालय से लेकर भारतीय स्टेट बैंक तक सड़क किनारे नगर पंचायत ने सड़क को बराबर करने के लिए पत्थर के साथ डस्ट डाला है। जिसके उड़ते धूलकण से शहर के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वाहनों के परिचालन से लोगों का पैदल और बाइक से चलना दूभर हो गया है। उड़ते धूल कण से राहगीर समेत सड़क किनारे के दुकानदारों को भी परेशान है। इस संबंध में सासंद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सड़क के किनारे जिला प्रशासन ने शहर वासियों की सुविधा को लेकर फ्लैंक भरने का काम किया है। लेकिन गिट़्टी भरा डस्ट गिराये जाने से परेशानी और बढ़ गई है। उन्होंने डीसी उत्कर्ष गुप्ता से फ्लैंक में लगातार पानी छिड़काव की मांग की है। समाजसेवी मुरारी प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गिट़्टी मिला डस्ट गिराये जाने...