गंगापार, सितम्बर 28 -- उड़ते ड्रोन को दिघिया पुलिस चौकी इंचार्ज ने गंगा पेयजल मिशन का सर्वे बताते हुए ग्रामीणों को यह भी आश्वस्त किया कि अब रात के बजाय दिन में सर्वे के लिए वे गंगा पेयजल मिशन के कर्मचारियों से अपील करेंगे। मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया, टिकरी, बम्हनी, महुआरीकला आदि गांवों में रात में उड़ते ड्रोन के चलते लोग रतजगा कर रहे हैं। ड्रोन दिखाई पड़ते ही ग्रामीण शोरगुल करने लगते हैं। शनिवार रात दिघिया व बम्हनी हेठार गाँव में उड़ते ड्रोन को तमाम लोगों ने देखा और फोटो भी मोबाइल में कैद किया। इस संबंध में चौकी इंचार्ज दिघिया बिक्की गुप्ता से जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इसी ड्रोन के माध्यम से गंगा पेयजल मिशन का सर्वे हो रहा है और यही कारण है कि यह ड्रोन केवल गंगातट से जुड़े गांवों के आसपास ही दिखाई देता है। उन्होंने ग्रामीणों को य...