लातेहार, फरवरी 15 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत मकयाईटाड़ के समीप संचालित कुशमाही कोल साइडिंग से उड़ते धूल से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को हेमपूर गांव के बैठक किया। मौके पर विधायक,लातेहार प्रकाश राम शामिल हुए। बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि रेलवे कोयला साइडिंग को गांव से हटाया जाए। ताकि सिमरसोत,कूशमही, हेमपूर,लोसिंगना,मकईयाटाड़, नावाडीह,भैसादोन,ग्रेजासमेत दर्जनों गांव के निवास करने वाले लोग प्रदूषण से होने वाले बीमारी से बच सके,अच्छी खेती हो सके,शुद्ध पेयजल मिल सके,बच्चे विद्यालय में स्वस्थ होकर पढ़ सके। जिस पर लातेहार विधायक प्रकाश राम ने कहा कि हम ग्रामीणों के साथ हैं। ग्रामीणों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने के लिए तैयार हूं। गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए मैं हर सं...