कुशीनगर, नवम्बर 30 -- कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के बैदौली महुआडीह, महुआडीह लौंगरापुर से राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग तक जाने वाली सड़क पर यात्रा करना मुश्किलों भरा है। नहर से निकल रही मिट्टी को डंफर वाहनों पर लोड कर ले जाने से उड़ रही धूल की गुब्बार से स्कूली छात्र, राहगीर और ग्रामीण परेशान हैं। खजुरिया नहर शाखा की सफाई हो रही है और मिट्टी निकाल कर डंफर वाहनों से विभिन्न स्थानों पर मिट्टी भेजी जा रही है। डंफर वाहनों के गुजरने के दौरान उड़ रहे धूल के गुब्बार से राहगीर, स्कूली छात्र, यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। वाहनों के तेज गति से चलने से दुर्घटना होने भी आशंका बन रही है। मजबूरी में कई लोग इससे बचने के लिए मुंह पर कपड़ा और आंखों पर चश्मा लगाकर निकल रहे हैं। वाहनों के आने से उड़ रहे धूल से दो पहिया, साइकिल सवार एवं पैदल चलने वाले राहगीर इसस...