पूर्णिया, फरवरी 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में नशे की लत में पड़े युवा मानसिक रोग से ग्रसित हो रहे हैं। हालात यह है कि जीएमसीएच के मानसिक विभाग में पहुंचने वाले मानसिक रोग से ग्रसित मरीजों में नशे के आदी की अच्छी संख्या पहुंच रही है। यहां प्रति माह नशे के कारण मानसिक तौर पर बीमार हुए औसतन 60 मरीज इससे छुटकारा पाने की चाहत में आते हैं। इनमें सबसे अधिक स्मैक की लत के कारण तबाह हुए औसतन 40 युवा इलाज के लिए जीएमसीएच पहुंच रहे हैं। इसके बाद शराब फिर गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों के एडिक्टों की संख्या होती है। विडंबना है कि जिले में प्रतिदिन औसतन दो से तीन लोग नशे की लत में पड़कर अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं, परन्तु सरकार के स्तर से एक भी नशा मुक्ति केन्द्र नहीं है। कुछ निजी स्तर से नशा मुक्ति केन्द्र संचालित हो रहे हैं, लेकिन...