कोटा, सितम्बर 29 -- कोटा शहर की रात अचानक सन्नाटे से भर गई। अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में जब धुएं के गुबार ने आसमान को छुआ, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह आग एक मां की पूरी दुनिया ही खा जाएगी। टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के घर में लगी आग ने उनके दो मासूम बेटों-8 साल के वीर और 16 साल के शौर्य-को छीन लिया। दोनों ही बच्चे सपनों से भरे हुए थे, लेकिन चंद मिनटों की लपटों और घुटते धुएं ने उनकी सांसें रोक दीं। टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा अपने नाबालिग बेटों के शवों से लिपटकर चीख पड़ीं, "तू तो कभी बिना चश्मे के नहीं रहता था। आज कैसे बिना चश्मे के है? उठ जाएगा मेरा बेटा, उठ जाएगा। उठ जा, उठता क्यों नहीं है?" उनके शब्दों में दर्द और यकीन था। वह बार-बार दोनों लाडलों को उठाने की कोशिश कर रही थीं, उन्हें ऐसा लग रहा था कि वे बस गह...