नई दिल्ली, फरवरी 16 -- इटली की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी अप्रिलिया (Aprilia) जल्द ही अपनी नई Tuono 457 को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। यह बाइक Aprilia RS 457 पर बेस्ड होगी, लेकिन इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की संभावना है, जो RS 457 से लगभग 20,000 रुपये सस्ती होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में 2 धांसू स्कूटर लाने जा रही अप्रिलिया, जल्द होंगे लॉन्चकैसा होगा अप्रिलिया Tuono 457 का लुक? अप्रिलिया Tuono 457 अपने स्टाइल और एग्रेसिव डिजाइन की वजह से खास होगी। यह एक स्ट्रीट-नेकेड बाइक होगी, जो स्पोर्ट्स बाइक RS 457 से अलग होगी। इसके कुछ प्रमुख डिजाइन एलिमेंट्स हैं, जो नीचे दिए गए हैं। 1- बग-फेस हेडलाइट क्लस्टर- बेहद शार्प और आकर्षक लुक 2- बीफी फ्यूल टैंक- दमदार और मस्कुलर डिजाइन 3- स्ल...