नई दिल्ली, जनवरी 9 -- किआ (Kia) ने अपनी अब तक की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV किआ EV2 (Kia EV2) से पर्दा उठा दिया है। इस नई इलेक्ट्रिक कार को ब्रसेल्स (यूरोप) में पेश किया गया है और इसे खासतौर पर यूरोपीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Kia EV2 कंपनी की अब तक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसमें दमदार रेंज, शानदार डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- LIVE: RCB का सातवां विकेट गिरा, श्रेयंका पाटिल हुईं क्लीन बोल्डकिआ EV2 का डिजाइन: छोटी SUV, लेकिन दमदार लुक किआ EV2 (Kia EV2) में कंपनी की मशहूर अपोजिट यूनाइटेड (Opposites United) डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है। इसका लुक पहली नजर में ही ध्यान खींच लेता है। इसके सामने की ओर वर्टिकल LED DRLs, ऊंचा स्टांस एंड स्क्वॉ...