गंगापार, अगस्त 18 -- संपूर्ण समाधान दिवस पर सोमवार को करछना क्षेत्र के ग्रामीणों ने कच्ची शराब के अवैध कारोबार को लेकर शिकायत दर्ज कराई। करछना निवासी अधिवक्ता योगेश सिंह ने एसडीएम करछना भारती मीणा को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि थाना क्षेत्र से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हिंदूपुर गांव के ककहरिया मजरे में कच्ची शराब का धंधा खुलेआम चल रहा है। शिकायत के माध्यम से यह बताया गया कि ककहरिया मजरे में कई घरों में लंबे समय से कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है। शराब बनाने में जहरीली व खतरनाक दवाइयों का प्रयोग किया जाता है, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की जहरीली शराब कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। अनूप सरोज इंस्पेक्टर करछना ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। कच्ची शराब...