जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की सिंहभूम जिला परिषद की बैठक साकची स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में जिला कमेटी का विस्तारिकरण किया गया, जिसमें नौ पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये। इस दौरान तमाम पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई, जो अपने स्तर से पार्टी की गतिविधियों को संचालित करेंगे। बैठक में पार्टी के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा कि राज्य में बालू उठाव पर रोक है, इसके बावजूद बालू की कालाबाज़ारी जोरों पर है। अनुबंध और घंटी आधारित शिक्षकों को स्थाई करने, सहारा के निवेशकों के पैसे वापस करने, नयी शिक्षा नीति लागू होने से छात्रों पर विपरित असर पड़ने, साथ ही बढ़ती बेरोजगारी एवं निजी कंपनियों में होने वाली नियुक्ति में 75 प्रतिशत आरक्षण देने जैसी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्...