हमीरपुर, नवम्बर 20 -- 0 चार केंद्रों में 332.46 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद 0 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक सात फीसदी हुई खरीद, 90 फीसदी भुगतान 0 राठ में खुले नए केंद्र में सर्वाधिक मात्रा में खरीदा गया धान 0 मुस्करा के केंद्र में उठान न होने से धान की खरीद पर पड़ रहा असर फोटो नंबर 14- कुरारा मंडी में खुले धान खरीद केंद्र की अभी तक बोहनी नहीं हुई है। 28- सुमेरपुर केंद्र में तौल से पूर्व मशीन से होती धान की सफाई। हमीरपुर, संवाददाता। जनपद में चार केंद्रों में से तीन में धान की खरीद शुरू हो गई है। 20 दिन में 64 किसानों से लक्ष्य के सापेक्ष सात फीसदी धान की खरीद की जा चुकी है। 90 फीसदी का भुगतान भी हो चुका है। पहली बार राठ में धान का केंद्र खोला गया है, जहां सर्वाधिक धान की खरीद हो चुकी है। कुरारा केंद्र की अभी बोहनी नहीं हुई है। जनपद में कुरारा, सुम...