उरई, नवम्बर 19 -- जालौन। नवीन गल्ला मंडी में नीलामी चबूतरे पर खोले गए धान, ज्वार व बाजरा खरीद केंद्र पर उठान न होने के चलते नीलामी चबूतरे पर उपज रखने के लिए जगह नहीं बची है। जिसके चलते खरीद प्रभावित हो रही है। शिकायतों के बाद भी खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा इसे किसान व्यापारियों की आढ़त पर बेंचने को मजबूर हैं। नवीन गल्ला मंडी में नीलामी चबूतरे पर धान, ज्वार व बाजरा की खरीद के लिए सरकारी क्रय केंद्र खाला गया है। सरकारी क्रय केंद्र प्रभारी राजकपूर ने बताया कि केंद्र पर अब तक तीन हजार क्विंटल ज्वार की खरीद हो चुकी है। 700 क्विंटल बाजरा खरीदा गया है। केंद्र पर मोटा धान खरीदा जा रहा है। लेकिन क्षेत्र में मोटे धान की पैदावार अधिक न होने के चलते धान केंद्र पर कम ही आ रहा है। केंद्र पर 300 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य...